logo

श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस पर रामजन्मोत्सव का आयोजन हुआ ।।

राजकुमार कुशवाहा ।

20 फरवरी 2024, मंगलवार ।
सांगोद- आज श्री राम कथा के चतुर्थ दिवस पर श्री राम जन्मोत्सव का वर्णन सुनाया ।
जिसमे नन्हे बच्चो को श्री राम व राजा दशरथ का रूप प्रस्तुत किया , श्री राम कथा चतुर्थ दिवस पर व्यासपीठ आसित पूज्य श्री विश्व विख्यात कथावाचक पुष्प मुराली जी बापू द्वारा नारद जी के द्वारा विष्णु भगवान जिसके कारण भगवान राम को पत्नी वियोग सहना पड़ा । दान देने की महिमा के बारे में बताया गया ।
पौरोणिक काल से लेकर वर्तमान में चल रही कुर्सी की लड़ाई के बारे में बताया कि किस प्रकार छल, कपट व पाखंड से कुर्सी तो प्राप्त हो कर सकता है कि आंतरिक रूप से सूखी नही रह सकता ।और बताया कि राजा से ज्यादा मत उनके नोकरी करने वाले को रहता है ।।
आज की कथा में सेकड़ो संख्या में भक्तजन मौजूद रहे ।।

11
1151 views